Home समाचार दीपिका पादुकोण का दाऊद कनेक्शन? ट्रेंड हो रहा है #bycottdeepika

दीपिका पादुकोण का दाऊद कनेक्शन? ट्रेंड हो रहा है #bycottdeepika

SHARE

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तोड़फोड़ और हिंसा के बाद छात्रों से मिलने गई दीपिका पादुकोण के खिलाफ सोशल मीडिया पर #bycottdeepika ट्रेंड कर कर रहा है। लोगों को लगा कि दीपिका अपनी नई फिल्म छपाक के प्रोमोशन के लिए पहंची होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर #bycottdeepika ट्रेंड के साथ जो जानकारी आने लगी वो चौंकाने वाली थी। एक ट्वीट में कहा गया कि दीपिका पादुकोण ने एक फिल्म के लिए दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी।

दाऊद के साथ मुलाकात की खबर बांग्‍लादेश के साप्‍ताहिक समाचार पत्र ‘वीकली ब्लिट्स डॉट नेट’ ने प्रकाशित की थी। खबर के मुताबिक दीपिका और दाऊद के मुलाकात के वक्‍त दाऊद का दोस्त अजीज मोहम्मद भाई भी मौजूद था। वीकली ब्लिट्स के मुताबिक टॉम क्रूज के साथ आने वाली इस फिल्म में पैसा लगाने के लिए दाऊद से मुलाकात हुई थी। इस खबर को बाद में वीकली ब्लिट्स ने डिलीट कर दिया।

भारत में भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।

इसके सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #bycottdeepika को ट्रेंड हो रहा है।

Leave a Reply