Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 64 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे में...

देश में कोरोना टीकाकरण 64 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटे में लगाए गए 59 लाख से अधिक टीके

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण 64 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक कुल 64,05,28,644 टीके लगाए गए हैं, इसमें से 59,62,286 टीके पिछले 24 घंटे में लगाए गए हैं। केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण पर काफी जोर दे रही है।

इससे पिछले 24 घंटों में 36,275 कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 97.53 प्रतिशत पर पहुंची गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में 30,941 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 19,622 नए मामलों की पुष्टि सिर्फ केरल में हुई है। केरल में 132 कोरोना मरीजों की जान भी गई है। केंद्र और राज्यों के लगातार प्रयासों से पिछले 65 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,70,640 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं।

देश भर में कोरोना जांच लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 13,94,573 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर अब तक 52,15,41,098 जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.51 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.22 प्रतिशत है।

 

Leave a Reply