Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 48.93 करोड़ कोरोना टीके, रिकवरी दर...

देश में अब तक लगाए गए 48.93 करोड़ कोरोना टीके, रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत पर

SHARE

देश में अब तक कोरोना के 48.93 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 5 अगस्त सुबह सात बजे तक टीके की कुल 48,93,42,295 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 35,55,115 खुराकें दी गईं। देश में कोरोना से अबतक 3,09,74,022 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 36,668 मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 42,982 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए। लगातार 39 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4,11,076 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 1.29 प्रतिशत रह गया है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 16,64,030 जांचें की गईं। भारत में अब तक 47.48 करोड़ से अधिक (47,48,93,363) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.37 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.58 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 59 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

केंद्र सरकार ने अब तक वैक्सीन की 51.01 करोड़ से अधिक कुल 51,01,88,510 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की हैं। इसके अलावा 7,53,620 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। बर्बाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 48,60,15,232 खुराकों की खपत हो चुकी है। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.69 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply