Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार, रिकवरी रेट...

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 97.51 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 63.43 करोड़ के पार हो गया है। अब तक देशभर में कुल 63,43,81,358 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 31,14,696 टीके लगाए गए हैं। इससे पिछले 24 घंटों में 34,763 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,23,405 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

देश भर में पिछले 24 घंटों में 42,909 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 60 प्रतिशत से अधिक 29,836 मामले सिर्फ केरल से सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र से 4,666 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन दो राज्यों के कारण देश में कोरोना का आंकड़ा हाई बना हुआ है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामले 3,76,324 हैं। सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं।

देश में कोरोना जांच क्षमता लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 14,19,990 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर अब तक 52.01 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं।एक तरफ जहां कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.41 प्रतिशत पर है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 3.02 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक वैक्सीन की 63.09 करोड़ से अधिक कुल 63,09,30,270 खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा 21.76 लाख टीके भेजे जाने की तैयारी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोरोना टीके की 4.87 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

 

 

Leave a Reply