Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 191.37 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत...

देश में कोरोना टीकाकरण 191.37 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पर

SHARE

देश में तेज रफ्तार से जारी कोरोना टीकाकरण के कारण अब तक 191.37 करोड़ से अधिक कुल 1,91,37,34,314 टीके लगाए जा चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 3,17,89,795 से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 5,89,78,602 किशोरों को पहली खुराक और 4,40,29,617 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

टीकाकरण के कारण देश में सक्रिय मामले 17,317 पर हैं। सक्रिय मामले अब कुल मामलों के 0.04 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 2,550 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,82,243 हो गई है। इससे देश में स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत पर है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,202 नए मामले सामने आए हैं। देश में आधे से ज्यादा कोरोना के नए मामले सिर्फ दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में 428 और महाराष्ट्र में 255 नए मामले सामने आए हैं। केरल में 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही केरल में मृतकों की संख्या 69,385 और महाराष्ट्र में 1,47,855 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं, इससे दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 19,00,358 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना से 26,195 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के अब भी 3,762 एक्टिव केस हैं।

पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 2,97,242 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 84.41 करोड़ से अधिक जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.59 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.74 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 193.53 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 17.31 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply