देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को कोरोना मरीजों के आंकड़ों में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई। 5 जनवरी को देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 2,31,036 हो गई। यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में सिर्फ 2.23 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग ठीक हुए और देश में संक्रमण के केवल 16,375 नए मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में कुल सक्रिय मामलों में 12,917 मामलों की कमी आई है।
देश में कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या एक करोड़ होने वाली है। कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या आज 99,75,958 हो गई। इससे ठीक होने की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
कोरोना के नए मामलों में 80.05 प्रतिशत योगदान सिर्फ 10 राज्यों का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,875 मामले सामने आए। केरल में 3,021 नए मामले सामने आए, जबकि छत्तीसगढ़ में 1,147 दैनिक नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 201 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 70.15 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में 29 मरीजों की मौत के साथ 14.42 प्रतिशत नई मौतों के मामले सामने आए।
कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-