Home समाचार मोदी सरकार को क्रेडिट ना मिले इसलिए चुपचाप टीका लगवा रहे हैं...

मोदी सरकार को क्रेडिट ना मिले इसलिए चुपचाप टीका लगवा रहे हैं कांग्रेसी नेता

SHARE

देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेता कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने भी वैक्सीन लगवाए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई सीएम कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। लोगों के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर भरोसा कायम करने की कोशिश की। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, लेकिन किसी ने भी इसको सोशल मीडिया में कुछ नहीं लिखा है और ना ही कोई तस्वीर शेयर की है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, लेकिन ज्यादातर ने सोशल मीडिया पर टीका लगवाते हुए कोई तस्वीर शेयर नहीं की। हालांकि सोनिया गांधी मुलाकात या बात करने वाले नेताओं से टीका लगवाने को कह रही हैं, लेकिन इस बारे में कोई प्रचार नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

Leave a Reply