Home समाचार मेवात हिंदू विरोधी दंगे के पीछे कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस विधायक ने...

मेवात हिंदू विरोधी दंगे के पीछे कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस विधायक ने मोनू मानेसर के बहाने साजिश के तहत कराया दंगा, गिरफ्तारी की हो रही मांग

SHARE

हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में भड़की हिन्दू विरोधी सांप्रदायिक आग ने गुरुग्राम सहित कई इलाकों को अपनी चेपट में ले लिया है। दो समुदायों के बीच टकराव के बाद शुरू हुई हिंसा में जमकर पत्थर चलाए गए। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोग घायल हो गए। सोमवार (31 जुलाई, 2023) को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ब्रजमंडल शोभा यात्रा जैसे ही नूंह के झंडा पार्क पहुंची तो पथराव शुरू हो गया। गाड़ियों को आग के हवाले किया गया। जिस तरह से अचानक भीड़ ने हिंसा शुरू की, वो पूरी तरह से सुनियोजित था। इसके पीछे फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मम्मन खान का हाथ बताया जा रहा है और इसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी माना है कि हिंसा की साजिश पहले से रची जा रही थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी गुंडे की बात पर एक धार्मिक यात्रा पर हमला हो सकता है? किसी न किसी ने इसकी साजिश रची है।

हिंसा के लिए किसी न किसी ने प्लानिंग की है- अनिल विज

राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सारी जांच हो जाएगी। उसके बाद पता लगेगा। यह तो निश्चित तौर पर कही जा सकती है और हर व्यक्ति कह रहा है कि इतना बड़ा बवाल एक दिन में नहीं हो सकता। किसी हादसे से नहीं हो सकता। इसके लिए किसी न किसी ने प्लानिंग की है। किसी न किसी ने लोगों को इकट्ठा किया है। अलग-अलग स्ट्रेटजिक प्वाइंट के ऊपर पत्थर इकट्ठे किए गए हैं। गोलियां चलाई गई हैं। हथियार इकट्ठे किए गए हैं। लोग इकट्ठे किए गए हैं। और किसने की है ? कौन है इसके पीछे ? हम उसकी पूरी जांच करेंगे। हम प्रदेश और देश के सामने उसको बेनकाब करेंगे, जिसने ये साजिश रची है।

कांग्रेस विधायक मम्मन खान पर हिंसा की साजिश का आरोप

कांग्रेस विधायक मम्मन खान का हरियाणा विधानसभा में दी गई एक धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मम्मन खान हाथ में कुछ कागज और तस्वीरें लेते हुए कहता है, “ये मोनू मानेसर कभी अमित शाह, कभी अरुण जेटली के साथ फोटो दिखाता है। क्या डराना चाहता है मेवातियों को कि मैं इतना बड़ा आदमी हूं। अबकी याद रखना ये मेवात आ गया तो प्याज की तरह ना फोड़ी तो हम मेवाती नहीं। इसने बहुत आतंक उठा लिया मेवात में। इसने हमारे तीन लड़कों की जान ले ली।’ मम्मन खान के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया। मेवात के मुसलमान खुद को गौरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर को लेकर आक्रोशित है। मम्मन खान ने  मोनू मानेसर के वीडियो को आधार बनाकर मुस्लिमों को हिंसा के लिए भड़काया। उन्हें हरसंभव मदद करने की बात भी कही। हिंसा से एक दिन पहले मम्मन खान ट्वीट करते हुए कहा था कि वह मेवात में लड़ाई लड़ेंगे।

21-23 जुलाई के बीच बनाई गई थी हमले की योजना

कांग्रेस विधायक के इस बयान से स्पष्ट है कि ब्रजमंडल शोभा यात्रा पर हमले की योजना पहले से बनाई गई थी। अब तक जांच में पता चला है कि योजना 21-23 जुलाई के बीच बनाई गई थी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। सड़कों पर गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दो दिन पहले  फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टा पर भड़काने वाले बयान पोस्ट किए जा रहे थे। यूट्यूबर भी इसमें सक्रिय थे। यूट्यूब पर एहसान मेवाती पाकिस्तानी ने हिंदुओं को मारने का आह्वान किया था। यहां तक कि इसमें विदेशों से खासकर पाकिस्तान और अमेरिका के मुस्लिम संगठनों के ट्विटर हैंडल से मोनू मनेसर को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे थे। सोशल मीडिया में मोनू मानेसर और हिन्दुओं को सबक सीखाने की धमकी दी जा रही थी। अब हिंसा के बाद हिन्दुओं को हुए नुकसान और बदला लेने को लेकर जश्न मनाया जा रहा है और हमला करने वालों का समर्थन किया जा रहा है।

Leave a Reply