दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के प्रभावी संचालन के लिए भारत में बनाई गई कोविन ऐप के प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा है कि CoWIN ऐप काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। दुनिया के 50 से ज्यादा देश कोविन ऐप की तकनीक को समझने में रुचि दिखा रहे हैं। इन देशों में मध्य एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के देश शामिल हैं। जाहिर है, कोविन ऐप के जरिए टीकाकरण अभियान की सफलता अब दुनिया के दूसरे देशों को भी प्रभावित कर रहा है। गौरतलब है कि भारत दुनिया के देशों में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाले देशों में अग्रणी है।
#CoWIN has become popular! Over 50 countries from across Central Asia, Latin America & Africa, are interested in this #technology. @PMOIndia has directed us to create an open-source version of #CoWIN free of cost to any interested country. #DigitalIndia #DigitalTransformation
— RS Sharma (@rssharma3) June 28, 2021
कोविन ऐप के प्रमुख आरएस शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोविन का संचालन करने वाली टीम को निर्देश दिया है कि वे कोविन ऐप में रुचि ले रहे देशों के लिए एक ओपन-सोर्स वर्जन तैयार करने की दिशा में काम करें। साथ ही, यह भी कहा गया है कि किसी भी ऐसे देश के लिए यह तकनीक मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए। दरअसल, यह न सिर्फ कोरोना के लड़ने की भारत की इच्छाशक्ति को दर्शाता है, बल्कि देश में डिजिटल क्रांति को भी एक नया आयाम देता है।