Home समाचार ट्वीट कर ट्रोल हो गए पंजाब के सीएम चन्नी, देखिए ट्विटर पर...

ट्वीट कर ट्रोल हो गए पंजाब के सीएम चन्नी, देखिए ट्विटर पर किस तरह हो रही है किरकिरी

SHARE

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर फंस गए हैं। बचाव में वे बचकाना हरकत करने लगे हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने शनिवार, 8 जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल को कोट करते हुए ट्वीट किया कि ‘जिसे कर्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए।’

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीएम चन्नी जिस कोट को सरदार पटेल का बताकर ट्वीट कर रहे थे, राजस्थान कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से उसी कोट को जवाहर लाल नेहरू का कोट बता कर ट्वीट किया गया।

इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने सीएम चन्नी को दौड़ा दिया। कुछ ने कहा कि कांग्रेस पहले ये तय कर ले कि ये कोट है किसका? नेहरू का या पटेल जी का। जबकि कुछ यूजर्स कहने लगे कि शुभ काम में विलंब क्यों तत्काल सभी सुरक्षा वापस कर दीजिए और सभी कांग्रेसी नेता और मंत्रियों से वापस ले लीजिए।

Leave a Reply