Home समाचार ममता के करीबियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई दफ्तर के बाहर की...

ममता के करीबियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई दफ्तर के बाहर की पत्थरबाजी, टॉप ट्रेंड कर रहा है #ChoriAurSeenaJori

SHARE

नारद स्टिंग मामले में सोमवार को सीबीआई की कार्रवाई के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई। सीबीआई ने ममता बनर्जी सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पहुंच गई। ममता ने गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई के अधिकारियों से कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लीजिए। गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर उतर आए और कोलकाता सहित पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीबीआई दफ्तर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन और पथराव के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहीं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर #ChoriAurSeenaJori टॉप ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply