Home समाचार भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिरासत में राजसी...

भूपेश बघेल के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिरासत में राजसी सत्कार पर सोशल मीडिया में उठ रहे हैं सवाल

SHARE

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने मंगलवार को उन्हें आगरा से गिरफ्तार किया। उन्हें दोपहर को रायपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको की कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी। इसके पहले ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे, क्योंकि वे परदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए। उसी तरह से ये ब्राह्मण लोग या तो सुधर जाएँ या गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों।”

सीएम बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने जमानत लेने और वकील रखने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीत सहानुभूति पाने के लिए बघेल ऐसा कर रहे हैं।

लेकिन पुलिस हिरासत में सीएम के पिता को मिल रहे राजसी सत्कार पर यूजर्स सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply