केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तगड़ी फटकार लगाई है। खरगे पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में बेवजह घसीटा है। खरगे ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि खरगे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के लोगों के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है, वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं। उन्होंने लिखा कि, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। यह दिखाता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है। कांग्रेस के नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ही सोचते रहते हैं। खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदीजी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वो कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।’
Yesterday, the Congress President Shri Mallikarjun Kharge Ji has outperformed himself, his leaders and his party in being absolutely distasteful and disgraceful in his speech.
In a bitter display of spite, he unnecessarily dragged PM Modi into his personal health matters by…
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2024
इसके पहले रविवार 29 सितंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में कठुआ के जसरोटा में एक रैली के दौरान विवादित बयान दिया। रैली को संबोधित करते समय मंच पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। तुरंत इलाज होने पर तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘मैं 83 साल का हूं। मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।’
“जब तक मोदी जी को सत्ता से नहीं हटा दूंगा, मरूंगा नहीं मैं”
◆ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा @kharge #Kharge #JammuKashmir #Kharge pic.twitter.com/I0aEqRQz9e
— Deepak Solanki (@deepaksolankimp) September 29, 2024
आपको हैरानी होगी कि जहां खरगे प्रधानमंत्री मोदी को हटाने की बात कर रहे थे वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तबियत खराब होने की बात सुनते ही तुरंत फोन कर उनसे बात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
Prime Minister Narendra Modi spoke to Congress President Mallikarjun Kharge and enquired about his health.
(file pics) pic.twitter.com/rRcznOHciz
— ANI (@ANI) September 29, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी अमिता शाह के पोस्ट पर कहा कि ‘आपने बिल्कुल सही कहा। कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति अपनी नफरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। खरगेजी का यह भाषण इसका एक उदाहरण है। हम कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। हम कामना करते हैं कि वे 2047 तक #विकसितभारत भारत देखने के लिए जीवित रहें।
Aptly said, HM @AmitShah ji. The leadership of @INCIndia never loses any opportunity to display their hate towards @narendramodi ji. This speech of @kharge ji is one such an instance.
We join in praying for the long life of Congress president @kharge ji. We wish he lives to see… https://t.co/KUF6YbXjt3— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 30, 2024