Home समाचार कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के लिए कितनी नफरत और डर-...

कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के लिए कितनी नफरत और डर- खड़गे के बयान पर अमित शाह का पलटवार

SHARE

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को तगड़ी फटकार लगाई है। खरगे पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में बेवजह घसीटा है। खरगे ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि खरगे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के लोगों के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है, वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं। उन्होंने लिखा कि, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। यह दिखाता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है। कांग्रेस के नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ही सोचते रहते हैं। खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदीजी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वो कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।’

इसके पहले रविवार 29 सितंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में कठुआ के जसरोटा में एक रैली के दौरान विवादित बयान दिया। रैली को संबोधित करते समय मंच पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। तुरंत इलाज होने पर तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘मैं 83 साल का हूं। मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।’

आपको हैरानी होगी कि जहां खरगे प्रधानमंत्री मोदी को हटाने की बात कर रहे थे वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तबियत खराब होने की बात सुनते ही तुरंत फोन कर उनसे बात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी अमिता शाह के पोस्ट पर कहा कि ‘आपने बिल्कुल सही कहा। कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति अपनी नफरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। खरगेजी का यह भाषण इसका एक उदाहरण है। हम कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। हम कामना करते हैं कि वे 2047 तक #विकसितभारत भारत देखने के लिए जीवित रहें।

Leave a Reply