Home चुनावी हलचल पंजाब-गोवा में हार में बाद आप का एक और झूठ

पंजाब-गोवा में हार में बाद आप का एक और झूठ

SHARE

पंजाब, गोवा और राजौरी गार्डन चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले एक और झूठ का सहारा ले रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों में बड़ी जीत का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि इंटरनल सर्वे में 218 सीटें उसके खाते में जाती दिख रही हैं। पार्टी के मुताबिक सर्वे में 31,500 लोगों से राय ली गई, उनमें से 80% लोग केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं। पार्टी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी की 272 सीटों में से 218 सीटें मिलने जा रही हैं।

आम आदमी पार्टी इसके पहले पंजाब और गोवा में भी बहुमत से जीतने का दावा कर करारी हार का सामना कर चुकी है। पंजाब चुनाव के समय आप नेता राघव चड्ढा ने कहा था कि अगर 85 सीट से कम मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

इंटरनल सर्वे के बारे में जब पार्टी नेता आशीष खेतान से पिछले सर्वे के गलत होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां पंजाब में हमारे सर्वे गलत हुए, लेकिन सर्वे तो चैनलों के भी गलत होते हैं।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और 26 तारीख को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply