Home समाचार ट्रंप ने कर दी बहुत बड़ी कूटनीतिक भूल: वॉशिंगटन पोस्ट

ट्रंप ने कर दी बहुत बड़ी कूटनीतिक भूल: वॉशिंगटन पोस्ट

SHARE

कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घर में ही निशाने पर बने हुए हैं। इस मामले में ट्रंप की हर तरफ आलोचना हो रही है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कर ट्रंप ने बहुत बड़ी कूटनीतिक भूल कर दी है। अखबार ने कहा कि ट्रप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थ बनने की पेशकश कर पूर्ववर्ती अमेरिकी राष्ट्रपतियों की भारत के मामले में हासिल की गई उपलब्धियों को बर्बाद कर रहे हैं। अखबार के अनुसार ट्रंप ने ऐसा करके बहुत बड़ी कूटनीतिक गलती की है जो एक महत्वपूर्ण देश को और विमुख कर सकती है। वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार युद्ध के बाद, कश्मीर मामले पर उनकी भूल एक अहम देश को और विमुख कर देगी, जिसकी मित्रता की अमेरिका को चीन के उदय से मुकाबला करने के लिए जरूरत है।

ट्रंप प्रशासन ने जारी किया स्पष्टीकरण
कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने संबंधी राष्ट्रपति के बयान के बाद ट्रंप प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध और मजबूत हो रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं तथा ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं। व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं।’ इसके पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था, ‘कश्मीर दोनों पक्षों के लिए एक द्विपक्षीय मुद्दा है। ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता का स्वागत करता है और अमेरिका सहायता के लिए तैयार है।’ इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सफल वार्ता तभी संभव है, जब पाकिस्तान अपने आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर और सख्त कदम उठाए।

ट्रंप की हो रही है किरकिरी
कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत से अमेरिका तक हर तरफ किरकिरी हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात में कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ दो हफ्ते पहले मिला था और हमने इस मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि क्या आप मध्यस्थता करेंगे? मैंने पूछा कहां? उन्होंने कहा कश्मीर के लिए क्योंकि यह समस्या सालों से लगातार चली आ रही है। मैं चकित हूं कि यह कितना लंबा खिंच गया।’

भारत ने किया दावों का खंडन
भारत की ओर से तुरंत ट्रंप के दावों का खंडन किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रेस को दिए उस बयान का देखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान अनुरोध करते हैं तो वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया है। पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत के लिए सीमापार आतंकवाद पर रोक जरूरी होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों के द्विपक्षीय रूप से समाधान के लिए शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र का अनुपालन आधार होगा।

भारत की आपत्ति के बाद झुका अमेरिका
राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर आपत्ति के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय मुद्दा बताया। प्रधान सहायक उपमंत्री एलिस वेल्स ने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान इस पर बात करें और अमेरिका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।

शर्मिंदगी से भरा बयान अमेरिकी सांसद
अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को शर्मिंदगी से भरा बयान बताया है। ब्रैड शेरमैन ने ट्वीट किया कि कोई भी जो दक्षिण की विदेश नीति के बारे में जानता है उसे पता है कि भारत लगातार कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है। सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी कभी भी ऐसा प्रस्ताव नहीं देंगे। ट्रंप का बयान बचकाना, भ्रामक और शर्मनाक है।

एक अन्य ट्वीट में ब्रैड शेरमैन ने लिखा है कि मैं भारतीय राजदूत हर्ष श्रृंगला से ट्रंप की बचकानी और शर्मनाक गलती के लिए माफी मांगता हूं।

व्हाइट हाउस रिलीज में कश्मीर का जिक्र नहीं
बयान पर बढ़े विवाद के बीच व्हाइट हाउस की ओर से ट्रंप और इमरान खान की मुलाकात के बारे में जारी प्रेस रिलीज में कश्मीर मुद्दे की कोई बात नहीं है। रिलीज में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान के साथ उन मुद्दों पर सहयोग के लिए काम कर रहे हैं, जो दक्षिण एशिया क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और खुशहाली के लिए अहम हैं।

 

झूठ बोलने के लिए बदनाम हैं ट्रंप
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के झूठ से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। यह पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने झूठ बोला हो और विवादित बयान दिया हो। ट्रंप अमेरिका के ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके नाम झूठ बोलने का रिकॉर्ड है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के फैक्ट चेकर्स डेटाबेस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक 10 हजार 796 बार झूठ बोल चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने औसतन रोजाना 12 बार झूठ बोला है।

Leave a Reply