Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी से मिले टेक्सास के गवर्नर एबॉट

प्रधानमंत्री मोदी से मिले टेक्सास के गवर्नर एबॉट

SHARE

अमरीका के टेक्सास प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इन दिनों वे एक व्यापार मिशन के साथ भारत की यात्रा पर हैं।

बैठक के दौरान भारत-अमरीकी कार्यनीतिक भागीदारी में बढ़ोतरी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और वाणिज्य, ऊर्जा, उद्योग, शिक्षा और लोगों के बीच परस्पर सम्पर्कों के क्षेत्र में टेक्सास के साथ बढ़ते संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने परस्पर संबंध और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

गवर्नर अबट ने अपने प्रांत टेक्सास और समूचे अमरीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के योगदान की सराहना की।

Leave a Reply