Home चुनावी हलचल मोदी सरकार की बड़ी जीत: सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

मोदी सरकार की बड़ी जीत: सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिले भारी बहुमत के बाद देश-दुनिया से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने बधाई देते हिए ट्वीट किया ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त ?????।’

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि ‘शानदार जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’

 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी ट्वीट कर शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जबरदस्त बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। अफगानिस्तान की सरकार और जनता को दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग, शांति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच निकट सहयोग प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मालदीव के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत अभिनंदन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।’

जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई देते हुए लिखा, ‘तो एग्जिट पोल सही थे। अब अगर कुछ बचता है तो इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा और एनडीए को बधाई देना। इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी साहिब और अमित शाह को जाता है, जिन्‍होंने एक विजयी गठबंधन बनाया और बहुत ही पेशेवर अभियान चलाया। इसने उन्‍हें अगले पांच साल के लिए सत्‍ता और सौंप दी।’

बॉलीवुड ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है।

सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी।

गायिका आशा भोंसले ने ट्वीट किया है कि भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमानी के साथ वोट किया है। आदरणीय पीएम मोदी, एनडीए और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, जो देश को स्वर्ण यगु में लेकर गये हैं। इसका काफी समय से इंतजार था।

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा है- भारत ने फैसला दे दिया है- लोकतंत्र का जश्न मनाना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई।

अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट किया है कि मोदी एक ऐसे योद्धा के तौर पर उभरे हैं, जो अविजित है। वह एक तरह से वन मैन आर्मी हैं। कांग्रेस को मंथन करने की है, अगर उन्हें दृश्य में आना है। जहां तक राजनीति की बात है तो वे अब भी किंडरगार्टन में हैं।

Leave a Reply