Home समाचार दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर राहुल गांधी की चुप्पी, सोशल...

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर राहुल गांधी की चुप्पी, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

SHARE

जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा था, उस समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटरबाजी में व्यस्त थे। कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे थे। जब देश के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे थे, तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे थे कि भारत का नंबर कब आएगा। आज (यानि 16 जनवरी) वो ऐताहिसक पल आ गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और एक नहीं, दो-दो ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों और कड़ी मेहनत के लिए स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों की तारीफ की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज राहुल गांधी के पास देश के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रशंसा के एक शब्द भी नहीं है? राहुल गांधी की इस चुप्पी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया है। आप भी देखिए…

 

Leave a Reply