Home समाचार राहुल ने जिस HAL को बर्बाद करने का लगाया आरोप: उसके शेयर...

राहुल ने जिस HAL को बर्बाद करने का लगाया आरोप: उसके शेयर ने कर दिया मालामाल, बीमार कंपनी आज बनी 1.35 लाख करोड़ रुपये की

SHARE

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों और देश की संस्थाओं के खिलाफ बोलने के लिए विख्यात हो चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी निगेटिव राजनीति करने के लिए भी मशहूर हैं। देश को मजबूत करने के बजाय वे अक्सर कमजोर करने वाली बातें किया करते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति के कारण ही अपनी सांसदी भी गंवा चुके हैं। इसी उलट राजनीति के कारण वे राफेल और आरएसएस मामले में सुप्रीम कोर्ट से दो बार माफी भी मांग चुके हैं। राफेल के समय में भी प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL- एचएएल) को बेचने और बर्बाद करने का आरोप लगाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि परिवारवादी पॉलिटिक्स के बल पर देश की राजनीति में अब तक बने हुए राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के समय मोदी सरकार पर एचएएल को बर्बाद करने का आरोप लगाया था, आज उसके शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तब से अब तक इस कंपनी के शेयरों की कीमत पांच गुना बढ़ गई है। पांच साल पहले HAL के शेयर की कीमत एक हजार रुपए से भी कम थी, आज 3857.9 रुपए तक पहुंच गई है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ साल पहले राहुल गांधी ने एचएएल की आलोचना की थी और सरकार पर कटाक्ष करने और लोगों को विचलित करने और गुमराह करने के लिए झूठ का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि एचएएल एक ऐसी कंपनी है जो बीमार होने जा रही है। आज लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में एचएएल 1.35 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है। एचएएल के शेयर 2013 की तुलना में पांच गुना तक उछले हैं।

राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके पिछले 5 वर्षों में एचएएल के शेयरों के भाव का चार्ट भी शेयर किया है। 27 जुलाई, 2018 को इसके शेयरों के भाव 789.30 रुपए थे, जो 24 जुलाई, 2023 की सुबह 3857.90 रुपए पर ट्रेंड हो रहे थे। इस तरह से पिछले पांच साल में एचएएल के शेयरों में पांच गुना की उछाल आई है।

इस मामले पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी एचएएल और केंद्र पर हमला कर रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि एचएएल के शेयर की कीमतें पिछले पांच वर्षों में लगभग पांच गुना बढ़ गई हैं और इसके 80,000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर बुक हैं। एचएएल ने मलेशिया में नए कार्यालय के साथ विश्व स्तर पर विस्तार किया है। अर्जेंटीना अपने सशस्त्र बलों के लिए एचएएल के हेलीकॉप्टर चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एचएएल के शानदार विकास के बारे में सिर्फ कुछ लोगों को कोई जानकारी नहीं है।

देश की संस्थाओं को बदनाम करने के लेकर लोग राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है। देखिए लोग किस तरह से यूजर्स राहुल गांधी को फटकार लगा रहे हैं-

Leave a Reply