Home समाचार पांधी गाली देता है और गांधी फूल चढ़ाता है, देखिए कंफ्यूज्ड कांग्रेस...

पांधी गाली देता है और गांधी फूल चढ़ाता है, देखिए कंफ्यूज्ड कांग्रेस की किस तरह हो रही है किरकिरी

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार, 26 दिसंबर को बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी परिवार का कोई सदस्य पहली बार वाजपेयी की समाधि पर पहुंचा है। सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देकर एक राजनीतिक संदेश देना चाहते थे, लेकिन उनके करीबी गौरव पांधी के एक ट्वीट ने इस पर पानी फेर दिया। गौरव पांधी ने एक ट्वीट में वाजपेयी जी को अंग्रेजों का एजेंट बताते हुए लिखा, “1942 में, आरएसएस के अन्य सभी सदस्यों की तरह, अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का बहिष्कार किया और आंदोलन में भाग लेने वालों के खिलाफ अंग्रेजों के मुखबिर के रूप में काम किया।” इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में पांधी ने यह भी कहा, “नेली हत्याकांड हो या बाबरी विध्वंस, वाजपेयी ने भीड़ को भड़काने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही कारण है कि आज भाजपा नेता हमेशा मोदी की तुलना गांधी, पटेल या अन्य कांग्रेस नेताओं से करते हैं न कि सावरकर, वाजपेयी या गोलवलकर से। वे सच जानते हैं।”

गौरव पांधी ने ऐसे समय में ट्वीट किया जब 25 दिसंबर को वाजपेयी जी की जयंती थी। इसको लेकर पांधी ही नहीं राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की किरकिरी होने लगी।

Leave a Reply