Home समाचार योगेंद्र यादव आंदोलनजीवी नहीं आतंकीजीवी हैं, जहां भी देशविरोधी गतिविधि होती है...

योगेंद्र यादव आंदोलनजीवी नहीं आतंकीजीवी हैं, जहां भी देशविरोधी गतिविधि होती है वहां पहुंच जाता है- प्रो. कपिल कुमार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से आंदोलनजीवी शब्द का इजाद किया है तब से यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद योगेंद्र यादव ने एक फेसबुक लाइव में कहा कि हां, मैं आंदोलनजीवी हूं। इस पर एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में जाने-माने इतिहासकार प्रोफेसर कपिल कुमार ने कहा कि मोदी जी ने उनको आंदोलनजीवी बोल दिया जबकि असलियत में वो आतंकीजीवी हैं। उन्होंने कहा कि ये ऐसी गिरगिट है, जो कई जीवियों के रंग बदलें हैं। पहले ये पॉलिटिकल एनालिस्ट बनकर आये, कइयों को ब्लैकमेल किया। फिर अन्ना हजारे वाले आंदोलन में चला गया। अरविंद केजरीवाल के साथ गया, वहां लात पड़ी तो चुनावजीवी बन गया। नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा, लेकिन 4-6 हजार से ज्यादा वोट नहीं मिल सके। इसके बाद ये आतंकीजीवी बन गया। जहां भी आतंकी, देशविरोधी गतिविधि होती है वहां पहुंच जाता है। जेएनयू गया, शाहीन बाग गया अब किसानों के बीच गया है। इसे खेती-किसानी के बारे में कुछ नहीं पता है। वहां कुछ खालिस्तानी लोग आ गए, तो उनकी वजह से ये आतंकीजीवी बनकर किसान आंदोलन में पहुंच गया।

देखिए वीडियो-

Leave a Reply