जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद गुयाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता एक-दूसरे का अभिवादन करने के बाद गले भी मिले। प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क एंथनी फिलिप्स ने जॉर्ज टाउन हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया। एयर पोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी 20 से 21 नवंबर 2024 तक गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। साल 1968 में इंदिरा गांधी के बाद यह पिछले 56 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है।
हवाई अड्डे से होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राष्ट्रपति अली के साथ-साथ बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल ने भी किया। यहां गुयाना के तमाम मंत्रियों के साथ भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। भारत-गुयाना के बीच गहरी मित्रता के प्रमाण के रूप में जॉर्जटाउन के मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जॉर्जटाउन शहर की चाबी’ सौंपी। देखिए तस्वीरे-
प्रधानमंत्री मोदी यहां राष्ट्रपति अली और ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री मिशेल के साथ भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में 14 कैरेबियन देशों के नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यहां गुयाना के संसद को भी संबोधित करेंगे। गुयाना में प्रचुर तेल भंडार है। यहां 11 अरब बैरल से अधिक का तेल भंडार है, जो कुवैत से तीन गुना ज्यादा है। यह भारत की तेल जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकता है।