Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया उमिया धाम आश्रम का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उमिया धाम आश्रम का उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को उमिया धाम आश्रम (हरिद्वार) के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने वहां न पहुंच पाने पर खेद जताया। पीएम मोदी ने कहा कि हर संतान की इच्छा रहती है कि वह अपने माता-पिता को हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा कराए। इस आश्रम से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा।

पर्यटन के उद्देश्य से भी इस आश्रम को पीएम मोदी ने बेहद खास बताया। पीएम मोदी ने कहा कि चार धाम की यात्रा, ज्योतिर्लिंग की यात्रा पहले से होती आ रही है और जो काम आज होटल कर रहे हैं वो काम पहले धर्मशाला करती थीं। मैंने जो कुछ भी जीवन में पाया है वो सिर्फ आपके बीच में रहकर पाया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उमिया धाम के लोगों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में काफी मदद की है। पीएम मोदी ने यहां की बहन-बेटियों के लिए स्कूल, छात्रालय आदि बनाने में मदद की है और अगल लक्ष्य सभी के घरों में शौचालय बनवाने का है। पीएम के इस उद्बोधन से हरिद्वार में मौजूद लोग बेहद खुश नजर आए।

Leave a Reply