Home समाचार न्यू इंडिया के लिए @NONSTOP प्रधानमंत्री मोदी

न्यू इंडिया के लिए @NONSTOP प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया के लिए महामानव की तरह मेहनत कर रहे हैं। जिस प्रकार पीएम मोदी रात-दिन निरंतर काम कर रहे हैं, वह हैरान करने वाला है। जापान दौरे पर गए पीएम मोदी 20 से ज्यादा मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 9 द्विपक्षीय वार्ता, 1 बहुपक्षीय वार्ता, 8 बैठक के अलावा ब्रिक्स और जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।

ब्रिक्स में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील

ओसाका में जी-20 समिट के इतर ब्रिक्स देशों की बैठक हुई। इस दौरान ब्रिक्स देशों के सभी राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहें। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आतंकवाद न केवल मासूमों की जान लेता है, बल्कि यह आर्थिक विकास और सांप्रदायिक सद्भाव को बुरी तरह से प्रभावित करता है। उन्होंने सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत, अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की। इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को जीत की बधाई दी और साथ काम करने की इच्छा जताई।

रूस-भारत-चीन बैठक में उठाया आतंकवाद का मुद्दा

रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय मंच पर यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए इस मसले पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की आवश्यकता बताई। तीनों नेताओं ने उनके बीच त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की और अपने-अपने अधिकारियों को बातचीत करने को कहा।

जापान में पीएम मोदी ने भारतीय सुमदाय को किया संबोधित

जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि सात महीने बाद फिर यहां आने का अवसर मिला। यह संयोग है कि पिछली बार जब यहां आया था, तब यहां चुनाव परिणाम आए थे, और आपने मेरे मित्र शिन्जो आबे में भरोसा जताया था, और आज जब मैं यहां आया हूं, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने प्रधानसेवक पर उससे भी ज़्यादा भरोसा जताया है।’ संबोधन के दौरान लोगों ने पीएम मोदी के लिए जोरदार नारे लगाए। लोगों ने वंदे मातरम और जय श्रीराम के भी नारे लगाए।

Leave a Reply