प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झुंझुनू में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का विस्तार और राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत करने पहुंचे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया और इस दौरान महिलाओं के साथ मौजूद छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी उन्होंने खूब बातचीत की। खुद के बीच में प्रधानमंत्री को पाकर जहां बच्चे बेहद खुश थे, वहीं श्री मोदी भी बच्चों के साथ खूब खेले। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी घूम-घूम कर महिलाओं के सवालों का जवाब दे रहे थे और इस दौरान बच्चे भी उनके साथ यहां-वहां घूम रहे थे। तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व का वो पहलू जो आपको भी प्रफुल्लित कर देगा।
PM Shri @narendramodi mingling with families of girl children born after the #BetiBachaoBetiPadhao scheme in Jhunjhunu, Rajasthan. pic.twitter.com/UVceEVZEyb
— BJP (@BJP4India) 8 March 2018