Home समाचार इजरायल के पीएम ने जताया भारत का आभार तो प्रधानमंत्री मोदी ने...

इजरायल के पीएम ने जताया भारत का आभार तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- साथ मिलकर महामरी से लड़ना होगा

SHARE

कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए फिलहाल सबसे अहम दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन है। दुनिया भर में इस दवा की मांग है और सभी देश इस दवा को लेकर भारत की और उम्मीद के साथ देख रहे हैं। भारत ने इस दवा की खेप इजरायल को भिजवाई है। दवा मिलने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। इसके जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा। भारत अपने मित्रों के लिए जो संभव है, वह करने को तैयार है। इजरायल के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

इसके पहले इजरायल के प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा था कि क्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए भारत के प्रधानमंत्री और मेरे प्रिय दोस्त नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। पूरा इजरायल आपको शुक्रिया कह रहा है।

Leave a Reply