Home समाचार कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की युगांडा के राष्‍ट्रपति से बात

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की युगांडा के राष्‍ट्रपति से बात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी कागुटा मुसेवेनी के साथ टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुसेवेनी को आश्‍वासन दिया कि भारत वर्तमान स्वास्थ्य संकट के दौरान अफ्रीका में अपने मित्रों के साथ एकजुट होकर खड़ा है, और युगांडा में वायरस को फैलने से नियंत्रित करने के युगांडा सरकार के प्रयासों को वह हर संभव समर्थन देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान स्थिति सहित युगांडा की सरकार और समाज द्वारा प्रवासी भारतीयोंको दी गई सद्भावना और हिफाजत के लिए उनकी सराहना की। प्रधानमंत्री ने जुलाई 2018 में युगांडा की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद किया।

दोनों नेताओं ने आशा व्यक्त की कि कोविड-19की चुनौती पर दुनिया जल्द ही विजय हासिल कर लेगी।

Leave a Reply