Home समाचार इन तस्वीरों को देखकर जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा 25 मार्च...

इन तस्वीरों को देखकर जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा 25 मार्च है जम्मू-कश्मीर के लिए खास

SHARE

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन गुरुवार, 25 मार्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह ट्यूलिप गार्डन जम्मू-कश्मीर के जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है। इस ट्यूलिप गार्डन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि 25 मार्च जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद खास है। जबरवन पर्वत की तलहटी में स्थित अद्भुत ट्यूलिप गार्डन आगंतुकों के लिए खुल जाएगा। इसमें 15 लाख ट्यूलिप के फूलों की 64 प्रजातियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।

इस बाग के बारे में एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी आपको अवसर मिले, जम्मू-कश्मीर की यात्रा करें और सुंदर ट्यूलिप गार्डन का दर्शन करें। ट्यूलिप के अलावा, आप जम्मू-कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य-सत्कार का अनुभव करेंगे।

लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला यह बाग एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2007 में इसे खोला गया था और घाटी में शांति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि लाखों पर्यटक यहां आएंगे। 

देखिए तस्वीरें-

 

Leave a Reply