Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने फानी तूफान पर एहतियाती कदम उठाने को कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने फानी तूफान पर एहतियाती कदम उठाने को कहा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फानी तूफान को देखते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘फानी तूफान के कारण उत्पन्न स्थिति पर अधिकारियों से बात की। उन्हें एहतियाती कदम उठाने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके साथ ही उन्हें प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम करने की अपील की है। सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फानी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण तूफान में बदलने की आशंका है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसका असर दूसरे पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के साथ केरल के सुदूर इलाकों में तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है।

Leave a Reply