Home समाचार राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रपति सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉलदीव के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के आज माले में हो रहे शपथग्रहण समारोह शामिल होंगे। मालदीव में हाल ही में हुए चुनाव के बाद सोलिह की पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद सोलेह ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में जीत के लिए सोलिह को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेशों में कहा कि भारत, मॉलदीव को स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण देश के रूप में देखना चाहता है।

उन्होंने कहा कि, ‘मैं सोलिह की नई मालदीव सरकार को उनकी विकास प्राथमिकताओं विशेषकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, संपर्क और मानव संसाधन विकास को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा।’

प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मालदीव यात्रा है। आपसी रिश्तों के हिसाब से यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply