प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना से लाभ पाने वाली देशभर की महिलाओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिए बात की। पीएम मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि हमने 4 साल में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए हैं, इनमें से 4 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए है। जो काम आजादी के बाद 70 साल में नहीं हुआ उससे ज्यादा हमने इन 4 सालों में करके दिखा दिया है। संवाद के दौरान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की महिलाओं ने पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की।
इन महिलाओं ने कहा, “हमें इस योजना से रमजान के महीने बहुत मदद मिली है और जिस तरह से पीएम मोदी काम कर रहे हैं, हम अल्लाह से दुआ करेंगे की हर बार उनकी ही सरकार बने।” पीएम मोदी ने भी इन महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना की कामयाबी को देखते हुए पीपीएल परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है।
When women from Anantnag said they would pray to Allah in Ramzan that Modi Govt gets re-elected! #UjjwalaKiBaatPMKeSath #SabkaSaathSabkaVikas pic.twitter.com/fHl1lWSq0s
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 28, 2018
Ghar me Ujjwala aane se Ramzan ke mahine me 15-20 min phele hi seri tyaar se bhot fyada tells Arjumana-Anantnag from J&K to Hon’ble @PMOIndia #UjjwalaKiBaatPMKeSath@IOCDelhiAO pic.twitter.com/8OfV4Quy2e
— RakeshGupta2017 (@RakeshGupta2017) May 28, 2018
Muslim women talking about benefits if #Ujjwala yojna of @narendramodi . This govt is ensuring that all irrespective of caste/religion get benfits of governance…. Something which doesn’t suit the agenda of Libtards who wish to live on doles & freebies. https://t.co/J99NzoUuCt
— Chhayank Mehta (@chhayank) May 28, 2018
#UjjwalaKiBaatPMKeSath three muslim ladies from Kashmir saying that they’ll pray to God that every time they want Modi govt to come to power becoz they are happy with this govt.
Burnol mangwao!!!!
— PrAtYuSh. ?? (@me_praty) May 28, 2018