Home समाचार जानिए क्यों इन मुस्लिम महिलाओं ने की ‘हर बार मोदी सरकार’ बनने...

जानिए क्यों इन मुस्लिम महिलाओं ने की ‘हर बार मोदी सरकार’ बनने की बात

3430
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना से लाभ पाने वाली देशभर की महिलाओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिए बात की। पीएम मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान कहा कि हमने 4 साल में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए हैं, इनमें से 4 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए है। जो काम आजादी के बाद 70 साल में नहीं हुआ उससे ज्यादा हमने इन 4 सालों में करके दिखा दिया है। संवाद के दौरान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की महिलाओं ने पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ की। 

इन महिलाओं ने कहा, “हमें इस योजना से रमजान के महीने बहुत मदद मिली है और जिस तरह से पीएम मोदी काम कर रहे हैं, हम अल्लाह से दुआ करेंगे की हर बार उनकी ही सरकार बने।” पीएम मोदी ने भी इन महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना की कामयाबी को देखते हुए पीपीएल परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है।

 

 

 

Leave a Reply