गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्तिपीठ अंबा मां मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंबा मां की शक्ति और ईश्वर स्वरूप जनता जनार्दन के आशीर्वाद के साथ प्रचार अभियान पूरा किया। इसके पहले आज सुबह कच्छ में मां आशापुरा का आशीर्वाद लेकर उन्होंने सी-प्लेन से उड़ान भरी। साबरमती रिवरफ्रंट से 45 मिनट की उड़ान के बाद प्रधानमंत्री मोदी धरोई डैम पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया। यहां से सड़क के रास्ते 65 किलोमीटर की यात्रा कर बनासकांठा स्थित मां अंबा के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। देखिए फोटो-