Home समाचार वैश्विक स्तर पर फिर छाये पीएम मोदी, अप्रूवल रेटिंग में बने हुए...

वैश्विक स्तर पर फिर छाये पीएम मोदी, अप्रूवल रेटिंग में बने हुए हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

SHARE
फाइल फोटो

वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा कायम है। अमेरिकी डाटा रिसर्च एजेंसी मॉर्निग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और शीर्ष नेता बने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है और यह रेटिंग दुनिया के शीर्ष 13 नेताओं में सबसे ज्यादा है। 4 नवंबर, 2021 को अपडेट किए गए सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को काफी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विश्व के सिर्फ एक नेता को 60 प्रतिशत से अधिक की रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत है जबकि वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी है जिनकी रेटिंग 58 प्रतिशत है।

देखिए विश्‍व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग

देश का नाम राष्ट्राध्यक्ष वर्ल्ड रेटिंग
भारत नरेन्द्र मोदी 70%
मैक्सिको लोपेज ओब्रोडोर 66%
इटली मारियो द्रागी  58%
जर्मनी एंजेला मर्केल  54%
ऑस्ट्रेलिया  स्कॉट मॉरिसन  47%
अमेरिका जो बाइडेन  44%
कनाडा जस्टिन ट्रूडो  43%
जापान फुमिओ किशिदा 42%
द. कोरिया मून जे-इन 41%
ब्रिटेन बोरिस जॉनसन  40%
स्पेन पेड्रो सांचेज 37%
फ्रांस इमैनुएल मैक्रों  36%
ब्राजील जेयर बोल्सोनारो  39%

स्रोत : मॉर्निग कंसल्ट

 

Leave a Reply