Home समाचार अफगानिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर हमले में 20 की मौत, प्रधानमंत्री...

अफगानिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर हमले में 20 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की हमले की निंदा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में हुआ आत्मघाती हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। रविवार को सिखों और हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, “अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह अफगानिस्तान की बहुसांस्कृतिक संरचना पर हमला है। शोकग्रस्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुख भरे क्षण में भारत अफगानिस्तान के सहयोग के लिए तैयार है।”

तालिबान पर सख्ती के आदेश के बाद हमला

ये आत्मघाती हमला जलालाबाद के मध्य में स्थित बाजार मुखाबेरात स्क्वॉयर में हुआ जहां ज्यादातर दुकानें अल्पसंख्यक सिखों और हिंदुओं की हैं। इस हमले को राष्ट्रपति अशरफ गनी के उस आदेश के एक दिन बाद अंजाम दिया गया, जिसमें उन्होंने रमजान के दौरान सरकार की तरफ से घोषित सीजफायर खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का आदेश दिया था। हमले में सिख समुदाय के नेता अवतार सिंह खालसा की भी मौत हो गई है। माना जा रहा है कि हमले में मुख्य निशाना भी वही थे क्योंकि उन्होंने अक्टूबर में होने वाले अफगानिस्तान के संसदीय चुनावों में उतरने का एलान किया था। अफगानिस्तान में सिख-हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए एक सीट आरक्षित है।

Leave a Reply