Home समाचार पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध

पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 67 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर देश को एक बड़ी सौगात दी। गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने पहले बांध की पूजा-अर्चना की और परियोजना देश को समर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, गुजरात के सीएम विजय रूपानी सहित प्रमुख लोग मौजूद थे।

ये दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा और देश का सबसे ऊंचा बांध है। गौरतलब है कि इसके बन जाने के बाद देश के चार राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। इनमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

कई राज्यों को होगा फायदा
इस बांध के बनने और इसकी ऊंचाई बढ़ने से प्रयोग करने वाली जल क्षमता 4.73 एकड़ फुट (एमएएफ) हो जाएगी, जिससे गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों को फायदा होगा। इस परियोजना से गुजरात के जल रहित क्षेत्रों में नर्मदा के पानी को नहर और पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये पहुंचाने में मदद मिलेगी और सिंचाई सुविधा में विस्तार होगा, जिससे 10 लाख किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही कई गावों में पीने का पानी पहुंचेगा और यह चार करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाएगा।

मिलेगी 100 करोड़ यूनिट बिजली
इस परियोजना को जल ट्रांसपोर्ट के सबसे बड़े मानव प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। इससे प्रतिवर्ष 100 करोड़ यूनिट जलबिजली पैदा होने की संभावना है। गौरतलब है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल 1961 को इस बांध की आधारशिला रखी थी। हालांकि इसे बनने में 56 साल लग गए।

बहरहाल यह परियोजना आज पूरी हो गई है और देश को इसका फायदा पहुंचना भी तय हो गया है। पीएम मोदी ने वहीं पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की साइट पर भी गए। उन्होंने वहां पर कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। आइए देखते हैं परियोजना के उद्घाटन और सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल की कुछ अन्य तस्वीरें-

Leave a Reply