Home समाचार देश में नयी कार्य संस्कृति विकसित कर रही है केंद्र सरकार-प्रधानमंत्री

देश में नयी कार्य संस्कृति विकसित कर रही है केंद्र सरकार-प्रधानमंत्री

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में 12 किलोमीटर का रोड शो किया। उन्हें देखने के लिए यहां के लोगों में बहुत बेसब्री नजर आई। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया और गाड़ी की पायदान पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो एयरपोर्ट पर खत्म हुआ। इससे पहले वड़ोदरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली में यहां क्यों आया हूं इस पर लोगों के पेट में दर्द है। मुझे तो कुछ कह नहीं सकते इसलिए चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयोग पर उंगली उठाने का किसी को अधिकार नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में एक नयी कार्य संस्कृति विकसित कर रही है। मैं खोज-खोज कर फाइल निकलवा रहा हूं और जो परियोजनाएं दशकों से अटकी पड़ी थी उन्हें पूरा करवा रहा हूं।

3650 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी ने एक फ्लाईओवर, सिंधरोट में माही नदी पर एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब ‘जन महल’, दाभोई रिजनल वाटर सप्लाई स्कीम, सनखेडा रिजनल वाटर सप्लाई स्कीम, मुंद्रा से दिल्ली के लिए पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन की क्षमता विस्तार से संबंधित स्कीम और ग्रीनफील्ड मार्केटिंग टर्मिनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इन प्रोजेक्ट्स पर 3650 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। आइये तस्वीरों में देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी के वडोदरा में रोड शो और जनसभा की कुछ तस्वीरें-

Leave a Reply