Home समाचार राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद, जंगलराज से सहमे लोग, एक महीने...

राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद, जंगलराज से सहमे लोग, एक महीने में धड़ाधड़ हुई आपराधिक वारदातों के बाद भी गहलोत सरकार नहीं जागी

SHARE

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की नाकामी की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। सरकार और पुलिस प्रशासन की ढिलाई से अपराधी हर शहर में सिर उठाने लगे हैं। आलम यह है कि दिनदहाड़े लोगों से मारपीट, फायरिंग, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार बचाने में लगे हैं और आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसे इस बात से समझा जा सकता है कि इस साल शुरुआत में धौलपुर में दो जनवरी को बजरी माफिया ने सीओ की गाड़ी पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पुलिस प्रशासन ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा। अपराधियों में पुलिस नामक संस्था का कोई भय नहीं रह गया है। सरकारी नुमाइंदे से लेकर मंत्री तक आपस में लड़ रहे हैं। राजस्थान के सियासी संग्राम का कोई हल नहीं निकल रहा है। एक मजबूत सरकार न होने का नुकसान राज्य के लोगों को भुगतना पड़ रहा है और इसका असर कानून व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। पिछले एक महीने में आपराधिक वारदातों पर नजर डालें तो इससे साफ हो जाता है कि कानून व्यवस्था के मामले में राज्य की क्या दुर्गति हो गई है। यहां कुछ घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है जो मीडिया की सुर्खियों में आए। इस तरह की न जाने की कितनी और वारदातें हुई जो मीडिया में नहीं आ पाई।

बजरी माफिया ने सीओ की गाड़ी पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली

धौलपुर
2 जनवरी 2023

राजस्थान के धौलपुर में 2 जनवरी 2022 की रात सीओ सिटी सुरेश सांखला के साथ कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया शराब की दुकानों को चेक करने निकले थे। इसी दौरान उन्हें चंबल बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली मिल गई। जब उन्होंने उसका पीछा किया तो पुलिस की गाड़ियां देख माफिया ने सीधे सीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गनीमत रही कि सीओ सिटी पिछली सीट पर सवार थे जिससे वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद माफिया ने सीओ और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें भी बाल-बाल बचे। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जहां से पुलिस ने अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। घटना को लेकर सीओ सिटी द्वारा मंगलवार को सुबह मामला दर्ज कराया है। बजरी माफिया की पहचान कराई जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकेगा।

मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला से सामूहिक बलात्कार

जयपुर
20 दिसंबर 2022

राजस्थान की राजधानी जयपुर भी अपराधियों की दरिंदगी से सुरक्षित नहीं है। जयपुर के मुहाना थाना इलाके में 35 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। दो बदमाशों ने गैंगरेप के बाद महिला से मारपीट भी की। वारदात के बाद महिला को लगातार रक्तस्राव होने लगा। लहूलुहान हालत में घर पहुंची महिला को उसके भाई और मां निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की जांच के बाद पता चला की महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। बदमाशों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ दरिंदगी की। वारदात के बाद दोनों दरिंदे भाग गए। महिला एक फैक्ट्री में काम करती है। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड को बुलाया लेकिन दरिंदों का कोई सुराग नहीं लगा।

दलित महिला से गफ्फार खान ने​ किया रेप

बाड़मेर
19 दिसंबर 2022

राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित ने आत्महत्या कर ली। गफ्फार खान पर मृतक की पत्नी के साथ चाकू की नोंक पर रेप करने का आरोप है। गफ्फार ने महिला की अश्लील फोटो भी खींच ली थी। उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे आहत होकर पीड़ित पति ने जान दे दी। घटना 19 दिसंबर 2022 रात की है। घटना बालोतरा थाना क्षेत्र की है। 16 दिसंबर 2022 को मृतक की पत्नी इलाज के लिए बालोतरा अस्पताल गई थी। पीड़िता को अकेला देख कर गांव का ही गफ्फार खान पीछा करने लगा। वह महिला के साथ ही उसके घर तक लौटा। तब मृतक अपने घर पर नहीं था। महिला को अकेला देख कर गफ्फार खान उसके घर में घुस गया। उसने महिला की गर्दन पर चाकू रख कर उसके साथ रेप किया।

बदमाशों से परेशान रेप पीड़िता ने खाया जहर, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

अजमेर
16 दिसंबर 2022

अजमेर में एक रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि गांव के ही दो आरोपी उससे अश्लील हरकत करते और एक दोस्त के साथ भाग जाने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान नाबालिग ने पांच दिन पहले जहर खा लिया था। उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू (JLN) हॉस्पिटल लाया गया। यहां 16 दिसंबर 2022 को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र का है। मृतक के बड़े भाई ने भिनाय थाने में 13 दिसंबर को शिकायत में बताया था कि उसकी बहन दसवीं क्लास में पढ़ती है। गांव के रहने वाले कानाराम और तेजूराम उसका पीछा करते हैं। आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ भी करते हैं। भाई का कहना था कि तेजू उसके दोस्त कानाराम के साथ भाग जाने के लिए उसे दबाव बनाता है। 15 साल की नाबालिग ने दोनों बदमाश युवकों की हरकतों से परेशान होकर 11 दिसंबर को जहर खा लिया था। पांच दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोटा में नहीं थम रहीं घटनाएं, सुसाइड के बाद अब स्टुडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल

कोटा
14 दिसंबर 2022

कोचिंग सिटी कोटा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ बुरी घटनाएं थम नहीं रही हैं। अब एक कोचिंग स्टूडेंट से दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिटाई का वीडियो सामने आया है। कोचिंग जा रहे नाबालिग स्टूडेंट को 7 से 8 लोगों ने घेर कर पीटा। इतना ही नहीं एक साथी वीडियो बनाता रहा। मामला शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में 14 दिसंबर का है। इधर, इस घटना के बाद बच्चा इतना डर गया है कि वह कोचिंग भी नहीं जा पा रहा है। हनुमानगढ़ निवासी पिता ने बताया कि बेटा 8 महीने से कोटा में रहकर जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था। 14 दिसंबर को वह खाना खाकर कोचिंग के लिए निकला था। 40 से 50 कदम चला होगा कि पीछे से 7 से 8 नकाबपोश बदमाश आए और बेटे को घेर कर मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले कोचिंग संस्थानों पर ध्यान न देने के कारण यहां स्टुडेंट के द्वारा सुसाइड के कई मामले सामने आए हैं।

समुदाय विशेष ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मॉब लिंचिंग का केस नहीं

अलवर
14 दिसंबर 2022

एबीपीलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले के नौगावां तहसील से मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक की मॉब लिंचिंग हुई है। यह घटना नौगावां तहसील की है। अलवर जिले में समुदाय विशेष के लोगों की ओर से की गई पिटाई से एक दलित युवक की मौत हो गई। तब बीजेपी और बसपा गहलोत सरकार पर हमलावर हुई। बीजेपी और बसपा नेताओं ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार के मॉब लिंचिंग एक्ट को लेकर पर भी तंज कसा है कि यह कैसा एक्ट है, जिसमें अब तक एक भी कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार की तर्ज पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बहानेबाजी की कि एक्ट के पास होने पर नोटिफिकेशन जारी होता है, लेकिन अभी तक मॉब लिंचिंग एक्ट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसलिए मॉब लिंचिंग की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया।

बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी के दफ्तर पर की अंधाधुंध फायरिंग

हनुमानगढ़
8 दिसंबर 2022

बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने हनुमानगढ़ में पिस्तौल से एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां चलाने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना का VIDEO सामने आया है, जिसमें 2 नकाबपोश फायरिंग करते दिख रहे हैं। उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। बदमाशों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश की परंपरा पूरी करने में लगी है। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने फेसबुक पोस्ट कर ये फायरिंग करवाने का दावा किया है। व्यापारी से कुछ बदमाशों ने लॉरेंस गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी इन्द्र हिसारिया को उसके मुनीम के फोन पर जान से मारने की धमकी देकर लॉरेंस गैंग के नाम पर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। तब मामला भी दर्ज हुआ था। मुनीम रवि कुमार धानका के मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बरों से कई बार फोन आए थे। मगर उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वॉट्सऐप कॉल आया तो उसने रिसीव कर लिया। बदमाशों ने इसी कॉल पर धमकी दी।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पंचायत में युवती के ही पिता की पिटाई

अलवर
7 दिसंबर 2022

अलवर जिले के खैरथल के जालोता गांव में भी लोगों को पंचायत बुलानी पड़ी। मामला सात दिसंबर का है। एक युवती से छेड़छाड़ करने के विरोध में बुलाई गई पंचायत में पुलिस से बेखौफ आरोपी की दबंगई सामने आई। भरी पंचायत में विशेष समुदाय के युवक तालीम व उसके परिजनों ने युवती के पिता की पिटाई कर दी। इस मामले में युवती के पिता ने खैरथल थाने में मामला दर्ज कराया है। खैरथल थानांतर्गत जेलौता में एक दलित युवती के साथ तालीम नामक युवक ने रास्ते में छेड़छाड़ की। इस घटना को लेकर युवती के परिजनों द्वारा गांव की पंचायत बुलाकर दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस पर बेखौफ तालीम ने बजाय अपनी गलती को स्वीकार करने के अपने परिजनों के साथ आकर युवती के पिता श्यामलाल जाटव के साथ भरी पंचायत में मारपीट कर दी। इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगो ने खैरथल थाने पहुंचकर दोषी लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दिनदहाड़े विवाहिता का अपहरण, दो गांवों में तनाव पर एक्शन नहीं

भरतपुर
6 दिसंबर 2022

भरतपुर के जुरहरा थाने के गांव नौनेरा निवासी एक विवाहिता अपने पीहर कोसीकलां के गांव तूमेड़ा गई हुई थी। पीहर से वह अपनी ससुराल नौनेरा को लौट रही थी। इसी दौरान जुरहरा थाना के गांव नगला कुंदन निवासी शौकिन नामक का युवक ने विवाहिता का अपहरण कर लिया। पीहर पक्ष के लोगों ने कोसीकलां के पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। विवाहिता के अपहरण को लेकर नौनेरा व नगला कुंदन के प्रमुख लोगों ने 8 दिसम्बर को पंचायत कर राज्यमंत्री जाहिदा खान से गुहार लगाई। दोनों गांवों में तनाव के बावजूद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। गांव नगला कुंदन के ग्रामीणों ने अपने घरों की महिला और बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने रिश्तेदारों व आस-पडोस के गांवों में पहुंचा दिया है। वहीं नगला कुंदन के ग्रामीणों का कहना था कि अपराध तो केवल एक युवक ने किया है। लेकिन पुलिस की लापरवाही से इसका खामियाजा पूरे गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply