किसान आंदोलन के नाम पर राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं। आम लोग इससे काफी नाराज हैं। दिल्ली में तिलक नगर के ख्याला गांव में कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के कुछ नेता मार्केट बंद कराने के लिए गए। वहां जनता ने उन्हें मोदी-मोदी के नारे सुना कर दौड़ाया।
ख्याला गांव, तिलक नगर में कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के कुछ नेता मार्केट बंद कराने के लिए आए वहां की जनता ने उन्हें मोदी मोदी के नारे सुना कर दौड़ाया pic.twitter.com/Mj52APDGyc
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 8, 2020
देखिए वीडियो…