Home समाचार बिजली उपभोक्ताओं के लिए मोदी सरकार का तोहफा, घर बैठे मिलेगा बिजली...

बिजली उपभोक्ताओं के लिए मोदी सरकार का तोहफा, घर बैठे मिलेगा बिजली कनेक्शन

SHARE

मोदी सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाकर लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में, बिजली उपभोक्ताओं के लिए मोदी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला किया है। बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली अलग-अलग सेवाओं के लिए पहली बार सरकार ने समय सीमा तय की है। समय सीमा में काम नहीं करने पर बिजली वितरण कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो कम से कम एक लाख रुपये तय किया गया है।

लखनऊ और पटना जैसे शहरों में रहने वाले ऐसे लोग जो नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो उन्हें बिजली विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब घर बैठे नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। ये संभव हुआ है बिजली मंत्रालय के एक आदेश से, जिसे बिजली कानून 2003 के तहत जारी किया गया है। आदेश में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के लिए समयसीमा तय कर दी गई है।

महानगरों में नया बिजली कनेक्शन 7 दिनों में, अन्य शहरों में 15 दिनों में, जबकि ग्रामीण इलाकों में 30 दिनों में देना अनिवार्य बनाया गया है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी रहेगी और आवेदन करने के साथ ही समयसीमा की गिनती भी शुरू हो जाएगी। सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, “लोगों को चक्कर काटना पड़ता है। चूंकि बिजली वितरण के क्षेत्र में एकाधिकार है। यानी उपभोक्ताओं के पास वितरण कंपनी चुनने का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए ये बेहद जरूरी है।”

मीटर में खराबी आने, बिजली लोड में परिवर्तन कराने, लोड शेडिंग और खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने जैसी सेवाओं को भी इस आदेश में शामिल किया गया है। इन सेवाओं के लिए समयसीमा तय करने की ज़िम्मेदारी राज्य बिजली नियामक आयोग को सौंपी गई है। आयोग को ये काम 60 दिनों के भीतर करने को कहा गया है। तय समयसीमा के भीतर काम नहीं करने पर बिजली वितरण कंपनी को कम से कम एक लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। 

Leave a Reply