Home विशेष Year Ender 2022: मोदी सरकार की नई योजनाओं और सौगातों का वर्ष...

Year Ender 2022: मोदी सरकार की नई योजनाओं और सौगातों का वर्ष रहा 2022, बदली आमजन की जिंदगी, जीवन हुआ आसान

SHARE

वर्ष 2022 सफलता, असफलता और चुनौतियों की यादों के साथ गुजर गया। इस साल की शुरुआत कोरोना वायरस के डर के साए में हुई। लेकिन इस साल को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सफलता का साल भी माना जाएगा। इस वर्ष के पन्नों को पलटकर देखें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश और जनता के विकास के लिए कई योजनाओं और कार्यक्रमों की सौगात देने के साथ ही कुछ ऐसी बड़ी पहल की, जो आने वाले वर्षों के लिए बुनियाद और बदलाव का काम करेगी। इस साल मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं देश के सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे लेकर जाएंगी। इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा और उनकी जिंदगी में व्यापक बदलाव आएगा। मोदी सरकार की पहल से भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में भी मदद मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं 2022 की कुछ अहम शुरुआतों पर जो देश को गति देने वाली साबित होंगी…

डिजिटल सशक्तिकरण के लिए “गतिशक्ति संचार” पोर्टल लॉन्च

भारत के दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 मई 2022 को “गतिशक्ति संचार” पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल टावरों की स्थापना, फाइबर तारों को बिछाने और आगामी 5G रोलआउट को बढ़ावा देने के लिए अनुमोदन को तेज और केंद्रीकृत करने के लिए लॉन्च किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल रूप से सशक्त करने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के अलावा देश के नागरिकों को सेवाओं, शासन, ऑन-डिमांड सेवाओं और डिजिटल सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रत्येक भारतीय नागरिक को ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है। यह पोर्टल दूरसंचार क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के कार्यों के लिए व्यापार करने में आसानी के उद्देश्यों के लिए एक सुविधा के रूप में कार्य करेगा। यह नया पोर्टल विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न दूरसंचार अवसंरचनाओं को बिछाने के लिए RoW अनुमोदन प्रक्रिया को आसान बनाएगा, क्योंकि पोर्टल द्वारा अनुमतियों के लिए एक एकीकृत और केंद्रीकृत दृष्टिकोण प्रदान किया जा रहा है।

अग्निपथ भर्ती योजना से सेना में नए युग की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 जून, 2022 को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की। इस योजना में युवाओं को सैन्‍यबलों में चार साल के लिए नियुक्‍त किया जाएगा। अग्निपथ योजना से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी। यह तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार है। अग्निवीरों को तीन सेनाओं में लागू जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज दिया जाएगा। चार साल पूरा होने पर अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा, जिसमें उनका योगदान शामिल होगा जिसमें उस पर अर्जित ब्याज और सरकार से उनके योगदान की राशि के बराबर योगदान शामिल होगा। ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी। ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों का कोई अधिकार नहीं होगा। अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी कार्यावधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। चार साल के कार्यकाल के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकते हैं।

देश की पहली नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी-2022 लॉन्च

देश में एयर स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है। 07 जून 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की पहली नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी-2022 लॉन्च की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भारत के पास अपार संभावनएं मौजूदा है। अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर भारत विश्व के टॉप देशों में शामिल हो सकता है। इससे देश में स्पोर्ट्स टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पहाड़ी इलाक़ों में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। मोदी सरकार 2030 तक भारत को इस क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एयर स्पोर्ट्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है। इसके तहत देश में सुरक्षित, सस्ता, आसानी से उपलब्ध, मनोरंजक और स्थिर क़िस्म का एयर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। क्वालिटी, सेफ़्टी और सिक्योरिटी इस विकास का मंत्र होगा। बुनियादी ढांचा के अलावा उच्च स्तर की टेक्नॉलजी, ट्रेनिंग और जागरूकता पर भी ध्यान दिया जाएगा।

विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए NIRYAT पोर्टल लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2022 को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्य भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने NIRYAT पोर्टल भी लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यापार के सालाना विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड, सरकार द्वारा सभी हितधारकों को अहम और वास्तविक डेटा प्रदान करने के लिए NIRYAT पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के जरिए हितधारकों को एक जगह पर भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेगी। स्टेक हॉल्डर्स के लिए यह एक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा। जहां देश में होनेवाले आयात और निर्यात की सारी जानकारियां होंगी। गौरतलब है कि इस पोर्टल का पूरा नाम नेशनल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड है। इसका मतलब है एनुअल एनालिसिस के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात का रिकॉर्ड। 

भाषा अनुवाद मंच – डिजिटल इंडिया ‘भाषिणी’ लॉन्च

नागरिकों को उनकी भाषा में सरकारी सेवा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2022 में भारत के पहले एआई युक्त भाषा अनुवाद मंच – डिजिटल इंडिया ‘भाषिणी’ लॉन्च किया। ‘भाषिणी’ सुनिश्चित करेगी कि नागरिक अपनी भाषा में इंटरनेट और डिजिटल सरकारी सेवाओं का उपभोग कर सकें। गौरतलब है कि ‘भाषिणी’ का मतलब भारत के लिए भाषा इंटरफेस है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के डिजिटल इंडिया मिशन का एक हिस्सा है। ये प्रौद्योगिकियां संगठनों को बेहतर नागरिक सेवाएं और डिजिटल संसाधन प्रदान करने के लिए उनकी वेबसाइटों और ऐप्स में ध्वनि-आधारित इंटरफेस सहित अभिनव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित बहुभाषी इंटरफेस बनाने में सक्षम बनाती हैं। 10 भारतीय भाषाओं में भाषा अनुवाद के लिए 289 पूर्व-प्रशिक्षित एआई मॉडल ‘भाषिणी’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए गए हैं।

पीएम मोदी ने की ‘डिजिटल ज्योत’ मुहिम की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने 23 जुलाई, 2022 को देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘डिजिटल ज्योत‘ मुहिम की शुरुआत की। दिल्ली के कनॉट प्लेस में इस ‘स्पेशल ट्रिब्यूट’ का आयोजन किया गया। जिसमें आम लोगों ने शिरकत कर वीर जवानों के नाम दीप प्रज्वलित किया। जो लोग ऑनलाइन श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। उनके डिजिटल ट्रिब्यूट की तस्वीर सेंट्रल पार्क में फ्लैश करने लिए बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लोगों से इस ‘डिजिटल ज्योत’ मुहिम से जुड़ने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘‘डिजिटल ज्योत” भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के प्रति एक विशेष श्रद्धांजलि है जिसमें टेक्नोलजी के माध्यम से लोग स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार संदेश साझा कर सकते हैं।”

पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (NLP- एनएलपी) का शुभारंभ किया। देश में अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लॉजिस्टिक्स की लागत अधिक होने के कारण मोदी सरकार राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति लेकर आई है। घरेलू और बाहरी दोनों ही बाजारों में भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा में सुधार के लिए देश में लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना अनिवार्य है। कम लॉजिस्टिक्स लागत से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कुशलता में सुधार होता है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी सरकार ने कारोबार में आसानी और जीवन यापन को बेहतर बनाने पर काफी जोर दिया है। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति इसी कड़ी में अगला कदम है। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति, संपूर्ण लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के विकास के लिए एक व्यापक अंतर-क्षेत्रीय और बहु-क्षेत्राधिकार फ्रेमवर्क को निर्धारित करके उच्च लागत और दक्षता में कमी से जुड़े मुद्दों का हल निकालने का व्यापक प्रयास है। यह नीति भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धा में सुधार, आर्थिक विकास को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने का एक प्रयास है।

10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला लॉन्च 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर को धनतरेस के दिन 10 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला की शुरुआत की। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे के करीब वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान- रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस समारोह के दौरान 75 हजार नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। इसमें समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी शामिल हैं। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं।

दूरसंचार के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत, 5G सर्विस लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस ‘न्यू इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ की परिकल्पना की है, उस दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज टेक्नोलॉजी की दौड़ में भारत भी किसी से कम नहीं है। 01 अक्टूबर, 2022 को दूरसंचार के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडि%A