Home समाचार महाराष्ट्र ने मौत के आंकड़े को बैकडेट में आगे बढ़ाया, 3509 मौतों...

महाराष्ट्र ने मौत के आंकड़े को बैकडेट में आगे बढ़ाया, 3509 मौतों का बैकलॉग जोड़ा

SHARE

बेस्ट सीएम उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र में कोरोना की हालत काफी खराब बनी हुई है। राज्य में सवा लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब महाराष्ट्र ने 3509 मौतों का बैकलॉग जोड़ा है। बैकलॉग को जोड़ने से पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 3656 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,30,753 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ 2479 पुराने केस भी जोड़े हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9389 मामले सामने आए हैं जिसे मिलाकर अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 62 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना पर नियंत्रण से ज्यादा विज्ञापन के जरिए छवि सुधारने पर ध्यान देती रही है। इस कारण कोरोना संक्रमण से देश में सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की रही है… और अब पीछे कम दिखाए गए आंकड़े को जोड़ कर दिखाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसी पर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply