Home कोरोना वायरस ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #IMA_exposed, जानिए क्या है वजह

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #IMA_exposed, जानिए क्या है वजह

SHARE

कोरोना महामारी के संकट के दौरान जब से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आयुर्वेद, योग, भारतीय संस्कृति और परंपरा पर हमला करना शुरू किया है, तभी से ऐलोपीथी डॉक्टरों का यह संगठन आम जनता के निशाने पर आ गया है। जाहिर है कि IMA कोई सरकारी या सरकार पोषित संस्था नहीं है, फिर भी इसका रवैया ऐसा है कि जैसे यह देश में मेडिकल नियामक संस्था हो। आईएमए के इसी रवैये से खफा लोग सोशल मीडिया पर इस संस्था की पोल खोलने में लगे हैं। ट्वीटर पर #IMA_exposed टॉप ट्रेंड कर रहा है और देशवासी ट्वीट कर के बता रहे हैं कि यह स्वयंभू संस्था किस प्रकार बल्ब से लेकर आरओ तक, साबुन से लेकर जूस सभी वस्तुओं को अपना सर्टिफिकेट देती है और करोड़ों की कमाई करती है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग क्रिश्चिएनिटी को बढ़ावा देने के लिए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जयलाल की भी लताड़ लगा रहे हैं।

Leave a Reply