Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की जाम्बिया के राष्ट्रपति से मुकालात, कई समझौतों पर...

प्रधानमंत्री मोदी ने की जाम्बिया के राष्ट्रपति से मुकालात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, बुधवार को जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर छगवा लुंगू से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और जाम्बिया के राष्ट्रपति की उपस्थिति में भारत और जाम्बिया के बीच खनन, रक्षा,स्वास्थ्य समेत 6 अलग-अलग क्षेत्रों में ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जाम्बिया हमारा अच्छा और विश्वसनीय दोस्त है। हम जाम्बिया के साथ खनन क्षेत्र में संबंध और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जाम्बिया के साथ व्यापार को और बढ़ाएगें, विकास के अनुभव साझा करेंगे।

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और जाम्बिया के संबंध जाम्बिया की आजादी से भी पुराने हैं। जाम्बिया भारत का महत्वपूर्ण मित्र और विश्वसनीय सहयोगी है। समान लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारा विश्वास है और विकास की साझा आकांक्षा हम दोनों देशों को आपस में जोड़ती हैं। हमारी व्यापक साझेदारी व्यापार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मजबूत सांस्कृतिक और जन-संबंधों तक फैली है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम इस बात पर सहमत हैं कि ट्रेड बास्केट में विविधता और निवेश संबंधों को और आगे बढ़ाने से दोनों देशों को लाभ होगा। डेवलपमेंट कोऑपरेशन के अंर्तगत, एक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में, भारत अपने विकास के अनुभवों को आसान तरीके से साझा करता रहा है। हमें खुशी है कि इससे ज़ाम्बिया के विकास में सहायता पहुंची है। यह संतोष का विषय है कि भारत के सहयोग से स्वास्थ्य, पॉवर जेनरेशन तथा लुसाका में ट्रैफिक को आसान बनाने के प्रोजेक्ट्स में अच्छी प्रगति हो रही है।’

इसके पहले जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर छगवा लुंगू तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार सुबह भारत पहुंचे। राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Leave a Reply