Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने की ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से बातचीत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी श्री मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रचंड चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई दी।

दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद से लड़ने की जरूरत भी बताई। उन्होंने हाल ही में लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने पाकिस्तानी सर्मथकों के हिंसक प्रदर्शन का मामला उठाया। इस घटना पर पीएम बोरिस जॉनसन ने खेद जताया और भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा दिया। 15 अगस्त के दिन भारतीय उच्चायोग के बाहर हजारों की संख्या में पूर्व नियोजित प्रदर्शनकारियों और उनके विरोधियों के बीच झड़पों में हिंसा हुई।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आतंकवाद भारत और यूरोप सहित विश्व के सभी हिस्सों में फैल रहा है। उन्होंने कट्टरपंथ, हिंसा और असहिष्णुता द्वारा उत्पन्न खतरों से कारगर ढंग से निपटने की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों नेता फ्रांस में होने वाली जी 7 शिखर सम्मेलन की बैठक में एक दूसरे से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply