Home समाचार कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर हुई 96.41 प्रतिशत, कोविड नमूनों की...

कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर हुई 96.41 प्रतिशत, कोविड नमूनों की जांच 18 करोड़ पार

SHARE

देश में अब तक कोविड नमूनों की जांच 18 करोड़ को पार कर गई है। शनिवार, 9 जनवरी को कुल जांच की संख्या 18,02,53,315 हो गई। पिछले 24 घंटों में 9,16,951 जांच की गई है। देश में वर्तमान में एक्टिव 2,24,190 मामलों में पुष्टि वाले कुल मामले सिर्फ 2.15 प्रतिशत है।

देश में आज कुल 10,056,651 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ हुए रोगियों की दर में सुधार हुआ है और यह 96.41 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्‍वस्‍थ और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगाता बढ़ रहा है और अभी यह 9,832,461 है।

पिछले 24 घंटों में 18,222 मामले दर्ज किए गए। नए मामलों में दस राज्यों का योगदान 79.83 प्रतिशत है। केरल ने पिछले 24 घंटों में 5,142 मामले दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र में 3,693 नए मामले दर्ज किए, जबकि कर्नाटक में 970 मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई 228 मृत्‍यु के मामलों में से 76.32 प्रतिशत सात राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में 73 मृत्‍यु हुईं। केरल में 23 और पश्चिम बंगाल में 21 रोगियों की मृत्‍यु दर्ज की गई।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply