देश में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से जारी है। देश भर में अब तक 134.61 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 68,89,025 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 1,34,61,14,483 टीके लगाए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 8,168 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक कुल 3,41,46,931 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर वर्तमान में 98.38 प्रतिशत पर है।
पिछले 24 घंटों में कुल 6,984 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,00,416 हो गई जबकि 174 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 43,344 पर पहुंच गई है।
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 87,562 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,84,883 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 65.88 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इससे साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.67 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों में एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 72 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 107 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 140.47 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 16.49 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।