Home समाचार दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में फिर बेकाबू कोरोना, सिर्फ इन तीन राज्यों...

दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में फिर बेकाबू कोरोना, सिर्फ इन तीन राज्यों में पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,887 नए मामले

SHARE

दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। इन राज्यों के कारण देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 58,215 पर पहुंच गए हैं। जहां हर जगह कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में मामले बढ़ ही रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1375 नए मामले सामने आए हैं, इससे दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 19,15,905 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना से 26,223 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,024 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में शुरू से अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,19,442 हो गई है। यहां कोरोना से अब तक 1,47,877 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र के 8,887 नए मामलों को मिलाकर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र के साथ केरल शुरू से ही कोरोना हब बना हुआ है। पौने चार करोड़ से भी कम की आबादी वाला केरल 65.85 लाख मामलों के साथ कोरोना के मामले में देश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। केरल में पिछले 24 घंटे में 3,488 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,85,888 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 69,845 पर पहुंच गई है। कोरोना से मौत के मामले में यह छोटा सा राज्य देश में दूसरे स्थान पर है।

इधर देश में तेज रफ्तार से जारी कोरोना टीकाकरण के कारण अब तक 195.67 करोड़ से अधिक कुल 1,95,67,37,014 टीके लगाए जा चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 3,54,38,168 से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 5,99,76,091 किशोरों को पहली खुराक और 4,73,50,637 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

टीकाकरण के कारण देश में सक्रिय मामले 58,215 पर हैं। सक्रिय मामले अब कुल मामलों के 0.13 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 7,624 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,74,712 हो गई है। लेकिन केरल और महाराष्ट्र के कारण कोरोना केस कम नहीं होने के कारण देश में स्वस्थ होने की दर 98.65 प्रतिशत पर आ गई है। आपको हैरानी होगी की देश में आधे से ज्यादा कोरोना के नए मामले सिर्फ केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण इन राज्यों में कोरोना के मामले कम नहीं हो पा रहे हैं।

केरल ने तो कोरोना मौत के मामले को दबाने की भी कोशिश की। अदालत की सख्ती के बाद केरल ने बैकलॉग जोड़ने शुरू किए। इससे कोरोना से मौत के मामले अचानक काफी बढ़ गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 21 अक्तूबर, 2021 से लेकर 11 नवंबर, 2021 के बीच 21 दिनों में सरकारी डेटा में दिखाई गई 7,838 मौतों में सिर्फ 1,257 ताजा मामले थे। इनमें से 6,581 मौतें पहले के थे। लेफ्ट सरकार इसी तरह आंकड़े को कम दिखाकर केरल मॉडल पर पक्षकारों से वाहवाही प्राप्त कर अपने पक्ष में माहौल बनाती थी।
कोरोना मामले में आगे होने के बाद भी यहां की वामपंथी सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए बकरीद पर प्रतिबंधों में छूट दे दी थी। इससे राज्य में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया। तथाकथित सेकुलर, लिबरल पक्षकारों के बल पर केरल मॉडल को लेकर वाहवाही लूटने वाली वामपंथी सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

इन आंकड़ों से साफ है कि प्रोपगेंडा और लेफ्ट मीडिया के बल पर दुनिया भर में केरल मॉडल का बखान करने वाली केरल सरकार की पोल खुल गई है। बकरीद पर प्रतिबंधों में छूट को लेकर 20 जुलाई, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ये डरावना है कि ऐसे हालात होने को बावजूद पाबंदियों में इस तरह छूट दी गई। कोरोना के इस हालात में रियायत देना सॉरी स्टेट ऑफ अफेयर है। 

इस सबके बावजूद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका नजारा पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के साथ छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में देखने को मिला।

सीएम पी विजयन बैठक के दौरान चाय पीते और कुछ खाते दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था कि वे सिर्फ बैठक में शामिल होने की औपचारिकता निभा रहे थे। उनकी हरकत से साफ लग रहा था कि बैठक में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। देखिए वीडियो-

इतना सब होने के बाद भी लेफ्ट के करीबी पक्षकार केरल के सीएम का पक्ष ले रहे हैं और केरल मॉडल की प्रशंसा करने में जुटे हुए हैं। इसे क्या कहिएगा

Leave a Reply