एजेंडा पत्रकारिता का पर्याय बन चुके एनडीटीवी न्यूज चैनल की दोगली पत्रकारिता जगजाहिर है। कांग्रेस के शासनकाल में चैनल जिस कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के कसिदे पढ़ रहा था और उसकी उपयोगिता बता रहा था, अब मोदी सरकार में उसमें खामिया नजर आने लगी है। चैनल कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए बने कानून को ‘काला कानून’ बताकर प्रोपेगैंडा में लगा है। लेकिन चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चैनल की पोल खोलकर रख दी है। पुराने वीडियो में सुना जा सकता है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग किस तरह किसानों के लिए फायदेमंद है।
NDTV during UPA explaining how Contract Farming is beneficial for farmers.
Now it has become ‘Kaala Kanoon’ pic.twitter.com/d0GQ95syuk
— The Bhumihar (@TheBhumihar10) December 24, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों ने एनडीटीवी चैनल के इस दोगलापन के लिए जमकर लताड़ लगायी है। ट्विटर यूजर्स ने एनडीटीवी के एंकर को कांग्रेस का प्रवक्ता तक करार दिया है। वहीं कुछ यूजर्स ने चैनल पर कई मुद्दों पर 180 डिग्री तक यूटर्न लेने का आरोप लगाया है।