Home समाचार कांग्रेस नेता चिदंबरम को कांग्रेसियों ने ही दिखाए काले कपड़े: विरोध में...

कांग्रेस नेता चिदंबरम को कांग्रेसियों ने ही दिखाए काले कपड़े: विरोध में नारे भी लगाए, देखिए वायरल वीडियो-

1356
SHARE

कोलकाता के कलकत्ता हाई कोर्ट परिसर में कांग्रेस नेता और अधिवक्ता पी चिदंबरम को बुधवार को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा। चिदंबरम यहां कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मेट्रो डेयरी मामले में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे। इसे देखते हुए कांग्रेस सेल के वकीलों ने उनका जोरदार विरोध किया। कोर्ट परिसर में उनके खिलाफ नारे लगाए गए और काले झंडे भी दिखाए गए। चिदंबरम गो बैक के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने उन्हें ममता बनर्जी का हमदर्द करार दिया। कांग्रेस सेल के वकीलों ने चिदंबरम के सामने विरोध जताते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे नेताओं की वजह से कांग्रेस का बेड़ा गर्क हुआ है। तुम्हारे जैसे नेताओं ने पार्टी का सत्यानाश कर दिया है।

देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर इसी को लेकर चर्चा हो रही है। यूजर्स चिदंबरम को फटकार लगा रहे हैं-

Leave a Reply