गुजरात विधानसभा चुनाव में जनता के फैसले आने लगे हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है और बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने 150 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह बीजेपी नरेन्द्र मोदी के 127 सीटों और माधव सिंह सोलंकी के 148 सीटों के रिकॉर्ड से भी आगे निकल गई है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- नरेन्द्र का रिकॉर्ड भूपेन्द्र तोड़ेंगे। वहीं बीजेपी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस से कई सीटें छिनती हुई नजर आ रही है। इससे बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न गुजरात में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की तरफ़ .माधव सिंह सोलंकी के रिकार्ड को तोड़ने की तरफ़ बढ़ती हुई .पीएम मोदी ने 2002 के विधानसभा चुनाव में 127 सीटें जीती थी ,पीएम मोदी सीएम मोदी के रिकार्ड को तोड़ते हुए @ThePrintIndia #gujratresult pic.twitter.com/DFyqyGQJtk
— Shanker Arnimesh (@shankerarnimesh) December 8, 2022
गुजरात में बीजेपी की चल रही है सुनामी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है रुझानों में बीजेपी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रुझानों में बीजेपी 155 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 18 पर लीड कर रही थी। आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर और अन्य इस लड़ाई में काफी पीछे हैं। अगर बीजेपी अपनी इस बढ़त को नतीजे में तब्दील कर देती है तो यह उसकी ऐतिहासिक जीत होगी। अगर बीजेपी 150 के आंकड़े तक बनी रहती है तो यह गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
माधव सिंह सोलंकी के 149 सीटों का टूटेगा रिकॉर्ड
इससे पहले 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का रिकॉर्ड बना दिया था। 149 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। आज तक किसी पार्टी ने गुजरात में इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की है। इसके साथ ही माधव सिंह सोलंकी तीसरी बार गुजरात के सीएम बने थे। इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली थी। माधव सिंह सोलंकी 24 दिसंबर, 1976 को पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। गुजरात के ये चार बार मुख्यमंत्री रहे। इन्हें KHAM समीकरण के लिए जाना जाता है। नरेन्द्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा वक्त तक सीएम रहने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
मुस्लिम बहुल 19 सीटों में से 14 पर बीजेपी आगे
बीजेपी ने मुस्लिम बहुल 19 सीटों पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने मौजूदा चुनाव में छह मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। आम आदमी पार्टी ने तीन मुस्लिम चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं, बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया था। राज्य में करीब नौ से 10 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं। 30 से अधिक विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 15 प्रतिशत से ज्यादा है। इनमें से 20 में ये संख्या 20 फीसदी से भी ज्यादा है। 2017 में तीन मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधायक बने थे। तीनों कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
BJP गुजरात में रिकॉर्ड जीत तो दर्ज कर ही रही है साथ ही मुस्लिम बहुल 19 सीटों में से 14 पर लीड कर रही है। इसमें वो 5 सीटें भी हैं जहां कांग्रेस दो बार से जीत रही थी पर अब बीजेपी आगे है। पाटिदार बहुल इलाकों में भी लगभग क्लीन स्वीप है बीजेपी का।#ResultsWithNavBharat
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 8, 2022
शहरी, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में खिल रहा कमल
गौरतलब है कि शहरी इलाकों में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी भारी बढ़त बनाए हुए है। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था, इस बार बीजेपी आगे चल रही है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसमें 61 पार्टियों के 833 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी। दूसरे चरण में 14 जिलों में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें 788 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। चुनाव में बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है। 27 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने 2017 में 99 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी।